
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज डयुटी बढ़ाते हुए दो रूपय प्रति लीटर कर दिया है। एक्साइज डयुटी बढ़ने से पेट्रोल डीजल की कीमतें भी अब दो रूपय प्रति लीटर बढ़ जायेंगी। जानकारी अनुसार दिल्ली मे अभी पेट्रोल 94 रूपय और डीजल के दाम 87 रूपय प्रति लीटर है। पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दाम रात बारह बजे से लागू हो जायेंगे। वर्ष 2014 तक सरकार पेट्रोल डीजल की कीमत निर्धारित करती थी। परंतु वर्ष 2019 से सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमत निर्धारित करने काम ऑयल कंपनियों को सौंप दिया था। वर्तमान में ऑयल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार मे कच्चे तेल की कीमत एक्सचेंज दर टैक्स और पेट्रोल डीजल के ट्रांसपोर्टेशन खर्च आदि को धयान मे रखते हुए कीमत तय करती हैं। पहले जब सरकार कीमत तय करती थी तो हर पंद्रह दिनों मे पेट्रोल डीजल की कीमते तय होती थी। अब यह काम ऑयल कंपनियां करती हैं। गौरतलब है कि पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन कीमतें भी बढ़ेंगी जिसका सीधा असर बाजार में भी देखने को मिल सकता है। हालांकि आदेश के कुछ ही देर बाद केंद्र सरकार की सफाई आई कि इससे पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़ेगे इस कच्चे तेल की घटी हुई कीमतों से एडजस्ट किया जायेगा। पेट्रोलियम मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी जी ने कहा कि यदि आगे भी कच्चे तेल की कीमत मे कमी बनी रहेगी तो पेट्रोल डीजल के दामों मे भी गिरावट आ सकती है।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.