
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर दरभंगा में बैठक, बैंक ऋण मामलों के शीघ्र निष्पादन पर जोर
दरभंगा, 08 अप्रैल 2025: आगामी 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर दरभंगा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री विनोद कुमार तिवारी ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक बैंक अधिकारियों के साथ आयोजित की गई, जिसमें ऋण मामलों के त्वरित निपटारे की रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में न्यायाधीश श्री तिवारी ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे बैंक ऋण से जुड़े लंबित मामलों की पहचान कर ऋणधारकों को पूर्व सूचना (नोटिस) जारी करें ताकि अधिकतम मामलों का निपटारा लोक अदालत के माध्यम से संभव हो सके।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग लोक अदालत की प्रक्रिया और उसके लाभों से अवगत हो सकें। इस क्रम में बैंकों के अंदर और बाहर बड़े-बड़े बैनर व पोस्टर लगाने का निर्देश भी दिया गया।
इसके साथ ही, ऋणधारकों को विशेष छूट तथा किस्तों में ऋण अदायगी की सुविधाएं देने की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई, जिससे वे लोक अदालत का अधिक लाभ उठा सकें।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की प्रभारी सचिव आरती कुमारी सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए समन्वित प्रयास करने का आश्वासन दिया।
यह पहल दरभंगा जिले में विधिक सेवा की सुलभता और न्याय तक पहुँच को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.