
ईसीएल से ट्रांसफार्मर चोरी मामले में पुलिस ने ट्रांसफार्मर और तांबा तार के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
झारखंड / गोड्डा :
गोड्डा के ललमटिया पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 12 मई की रात्रि ईसीएल के हुर्रासी सीएचपी साइड से अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली थी। घटना को लेकर साइट इंचार्ज ने ललमटिया थाना में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले को लेकर कांड़ संख्या 39/25 दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक अनिमेष नेथानी के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया था उक्त टीम के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दो संदिग्धों को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। पुलिस के द्वारा गहन पुछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अभियुक्तों ने चोरी की घटना में शामिल कुछ अन्य लोगों की भी संलिप्त होने की जानकारी पुलिस को दी है। चोरी की घटना में शामिल गिरफ्तार अभियुक्त महागामा नगर के खदाहरा माल निवासी 59 वर्षीय मोहम्मद साहिद अंसारी और ललमटिया के हरकट्ठा निवासी 27 वर्षीय साहेब राम टुडू शामिल हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने 63 केवीए का ट्रांसफार्मर और 7 किलोग्राम तांबा का तार समेत अन्य सामग्री बरामद किया है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद शाहिद अंसारी हत्या,चोरी जैसे कोई संगिन मामले में नामजद अभियुक्त हैं और हाल-फिलहाल जेल से बाहर निकलना है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। छापेमारी टीम में बोआरीजोर प्रभाग के पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र पासवान,थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक अश्वनी कुमार, सुभाष दास, सुरेंद्र कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल थे।
