
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ के साथ सकेन्द्र बैठा की रिपोर्ट
विंढ़मगंज सोनभद्र स्थानीय थाना से सटे हनुमान मंदिर और राम मंदिर के बीच में झारखंड राज्य को जोड़ने वाला सड़क पर आज लगभग 2:30 के आसपास भीषण गर्मी के बीच में आंधी तूफान और तेज बारिश के वजह से एक विशाल पेड़ NH 75 पर गिर गया
जिससे रोड घंटों जाम हो गई आलम या रहा कि कम से कम 5 किलोमीटर की दूरी में रोड पूर्ण रूप से जाम हो गई आनन -फानन मे विंढ़मगंज वन विभाग व थाना प्रभारी तथा दरोगा, पुलिस बल व स्थानीय लोगों के मदद
लेते हुए मशीन लगाकर पेड़ को कटवा कर अथक प्रयास से यातायात बहाल कराया गया वही स्थानीय लोगों के माने तो किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ यह ऊपर वाले का शुक्र है की वही चाय पान की दुकान थे कई गाड़ियां भी खड़ी थी लेकिन किसी प्रकार का अनहोनी होते-होते बचा