A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़नागपुरमहाराष्ट्र

छत्तीसगढ में आज होगा पांच रेलवे-स्टेशनों का उद्घाटन


वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज गुरूवार 22 मई को छत्तीसगढ के पांच नवनिर्मित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करने जा रहें है। आज उद्घाटन किये जाने वाले सभी रेलवे-स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत नवनिर्मित किया गया है। उरकुरा, भिलाई, भानुपरतापपुर, और अंबिकापुर रेलवे-स्टेशनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वर्चुअली रूप से करेगे। अंबिकापुर में रेलवे-स्टेशन उद्घाटन को लेकर कार्यक्रम भी आयोजित होगा जिसमें छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विषणुदेवसाय जी उपस्थित रहेगे। छत्तीसगढ में कुल 32 रेलवे-स्टेशनों का चयन अमृत भारत स्टेशन के तहत किया गया है। अभी 32 मे से 05 स्टेशनों का कार्य पूर्ण हो चुका है। नये बने रेलवे-स्टेशनों में सभी आधुनिक सुवाधाएं यात्रीगणों को मिलेंगी।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!