
जिलाधिकारी के प्रभावी अनुश्रवण व मार्गदर्शन से जनपद को सीएम डैशबोर्ड की पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 की रैंकिंग में पहली बार मिली प्रदेश में पहली रैंक
जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना के कुशल दिशानिर्देशन, मार्गदर्शन व नेतृत्व में जनपद में विकास कार्यों , राजस्व कार्यों एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इसी क्रम में पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 की शासन द्वारा आज जारी की गई विकास कार्यों से संबंधित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद को प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त हुआ है। जनपद इससे पहले सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में कभी भी पूरे वित्तीय वर्ष में पहले स्थान पर नहीं पहुंचा था किंतु वर्तमान जिलाधिकारी महोदय की कार्यशैली दिशा निर्देशन ,मार्गदर्शन व नेतृत्व में जनपद ने वह मुकाम हासिल किया जो अभी तक यह जिला हासिल नहीं कर सका था। सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में 97.50% अंको के साथ प्रदेश स्तर पर जनपद को पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की विकास कार्यों से संबंधित विभागवार रैंकिंग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना , सोलर स्ट्रीट लाइट ग्राम उन्नति योजना, पूर्वादशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति, एकीकृत बागवानी विकास मिशन ,पर ड्रॉप मोर क्राप माइक्रो इरिगेशन, खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतों का निस्तारण ,दैनिक विद्युत आपूर्ति ग्रामीण एवं शहरी ,विद्युत बिल में सुधार हेतु आवेदन, कृषि रक्षा रसायन डीबीटी ,प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि ,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम योजना, फसल अवशेष प्रबंधन, बीज डीबीटी,प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा ,भवन निर्माण ,सड़क निर्माण ,102 एम्बुलेंस व 108 एम्बुलेंस ,टेली रेडियोलॉजी , बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव कार्यक्रम, सिटी स्कैन सेवाएं ,दूध मूल्य भुगतान स्थिति ,सहकारी दुग्ध समितियां ,दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग, जल जीवन मिशन , पांचवा राज्य वित्त आयोग ग्राम पंचायत ,व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, सामाजिक वनीकरण, ऑपरेशन कायाकल्प ,पीएम पोषण विद्यालय निरीक्षण, अंडा उत्पादन , निराश्रित गोवंश संरक्षण, पशु टीकाकरण, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, संरक्षित निराश्रित गोवंशों की सुपुर्दगी, शादी अनुदान योजना, मत्स्य उत्पादन, निराश्रित महिला पेंशन का आधार सीडिंग, निराश्रित महिला पेंशन, कन्या सुमंगला योजना ,प्रोजेक्ट अलंकार, सेतु निर्माण , नई सड़कों का निर्माण, सड़कों का अनुरक्षण , ओडीओपी टूलकिट वितरण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना , विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ,अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति ,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ,राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन का आधार सीडिंग, जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली , रबी फसल टेल फीडिंग व सिल्ट सफाई इन सभी कार्यों में जनपद को शत प्रतिशत अंको के साथ ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है।
राजस्व से संबंधित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की परियोजनाओं के अंतर्गत आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक के अंतर्गत राइट ऑफ वे, पेट्रोल पंपों का सत्यापन मुद्रांकन ,मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना ,औषधि विक्रय लाइसेंस, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नमूनों का संकलन,एनएफएसए ईपीडीएस लाभार्थी,गेहूँ खरीद योजना, परिवहन ट्रेड सर्टिफिकेट जारी करना, एल ओ आई के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया , राज्यकर लक्ष्य के सापेक्ष प्रवर्तन कार्यवाही, कृषि भूमि से गैर कृषि, अधिवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, रबी खरीफ व जायद ई-खसरा, एकीकृत आपदा राहत प्रबंधन, एंटी भू माफिया, जाति प्रमाण पत्र, धारा 98 ,भू आवंटन पट्टा , मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष, भूतपूर्व सैनिकों के परिचय हेतु ऑनलाइन सेवाएं में जनपद को शत प्रतिशत अंको के साथ ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है।
इस संबंध में जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना ने कहा कि जनपद को प्रदेश स्तर पर प्राप्त हुई इस सम्मानजनक स्थिति में लाने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसी प्रकार से सभी संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी अपनी विभागीय योजनाओं/ कार्यों को अच्छे ढंग से धरातल पर क्रियान्वित करते हुए जनपद को प्रदेश में सर्वोच्च स्थान पर बनाए रखा जाय।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.