A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

मैनपुरी में बाईपास पर कूड़े में मिलीं सरकारी दवाएं: एक्सपायरी डेट बाकी, सीएमओ ने जांच के दिए आदेश

जिला संवाददाता हरिओम

मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इटावा रोड बाईपास पर कूड़े के ढेर में भारी मात्रा में सरकारी दवाएं मिली हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।स्थानीय लोगों ने जब दवाओं की जांच की तो पता चला कि ये सरकारी अस्पताल की सप्लाई की दवाएं हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि इन दवाओं की एक्सपायरी डेट अभी बाकी है। पहले लोगों को लगा कि शायद एक्सपायर दवाएं होंगी, लेकिन जांच में यह बात गलत निकली।

Each uncoated tablet contains: Paracetamol I.P.

500mg.

Dosage : As directed by the Physician. Storage: Store Protected from light & moisture. Keep out of reach of children.

Warning: “Taking more than daily

dann of Daracetamol may cause

Mfg. Lic No. Batch No समूह संख्या Mfg. Date उत्पादन तिथि Exp. Date समाप्ति तिथि

MNB/2002/51

01/2026

स्थानीय नागरिकों ने इस लापरवाही पर कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि जिन दवाओं से मरीजों का इलाज होना था, वे कूड़े में पड़ी हैं। उन्होंने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) आरसी गुप्ता ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है। उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!