
📰 बड़ी खबर | पहलगाम नरसंहार के विरोध में बेहट में एकजुटता — अधिवक्ता संघ की कैंडल मार्च और तहसील स्तरीय शोक सभा
सहारनपुर/बेहट, 24 अप्रैल 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष सैलानियों पर किए गए क्रूर नरसंहार के विरोध में सहारनपुर जिले के बेहट क्षेत्र में विधिक और प्रशासनिक समुदाय ने एकता का जीता-जागता उदाहरण पेश किया। बेहट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जलती हुई मोमबत्तियों के साथ कैंडल मार्च निकाला और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जबकि तहसील कर्मचारियों ने तहसीलदार की अगुवाई में तहसील स्तरीय शोक सभा आयोजित की।
◆ बेहट बार एसोसिएशन का कैंडल मार्च और ज्ञापन
नेतृत्व: अध्यक्ष ओमपाल राठौर, महासचिव सुनील सैनी, पूर्व अध्यक्ष ठाकुर प्रदीप कुमार, धर्मपाल सैनी
स्तरीय सहभागिता: संजीव शर्मा, राजेश लवानिया, अखिलेश कौशिश, लोकेश राणा, भोपाल सिंह, गौरव, सचिन चौहान, देवेंद्र राणा, रघुनाथ, मेघराज सिंह, महेंद्र सैनी, राजीव गुप्ता, अशोक चौहान, रियाज, पंकज गुप्ता, राजबीर, संदीप, प्रदीप कम्बोज, दिनेश, अविनाश, डैनी, बंशी लाल सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता
प्रक्रिया: मोमबत्तियाँ जलाकर पहले दो मिनट का मौन
दावा: आतंकवादियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग
ज्ञापन: एसडीएम मानवेन्द्र सिंह को सौंपा गया
“हम शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं और न्याय की मांग करते हैं; इस कायरतापूर्ण हमले का कड़ा प्रतिकार होना चाहिए।” — ओमपाल राठौर
◆ तहसील स्तरीय शोक सभा
नेतृत्व: तहसीलदार पुष्पांकर देव, एसडीएम मानवेन्द्र सिंह
सहभागी: नायब तहसीलदार मुज़फ्फराबाद मुकुल सागर, भूपेंद्र कुमार; रीडर राजेंद्र सिंह, शिवम् शर्मा, अरविन्द गुप्ता, आर. के. आदेश कौशिक, ऋषिपाल, प्रमोद, हरिओम राणा, अर्दली नाथीराम, योगेश गुप्ता, अमीन आदि तहसील कर्मचारी
क्रियाक्रम: दो मिनट का मौन, शहीदों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना
“यह वक्त संवेदना के साथ-साथ कार्रवाई का भी है; हमें इस तरह की त्रासदियों से सीख लेकर सुरक्षा मजबूत करनी होगी।” — एसडीएम मानवेन्द्र सिंह
◆ घटना का संक्षिप्त परिचय
हमला: 21 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन क्षेत्र में
शहीद: 26 हिन्दू पर्यटक, जिनसे धर्म पूछकर गोलीबारी की गई
घायल: लगभग 20-25 अन्य सैलानी
जिम्मेदार: लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’
📝 रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़
जिला प्रभारी – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 8217554083
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.