
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। ।मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद खुरई द्वारा विकासखंड में चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रमों में महिलाओं द्वारा भी बढ़ चढ़कर भागीदारी कर जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सिलगांव की अध्यक्ष श्रीमती द्रोपती कुर्मी के नेतृत्व में गांव में महिलाओं की जल संरक्षण हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक समन्वयक धर्म नाड़ीवाल द्वारा उपस्थित ग्राम की महिलाओं को जल संरक्षण के महत्व पर जानकारी देते हुए कहा कि जल बचना भी ईश्वर की सेवा के समान होता है अतः हम सबको ज्यादा से ज्यादा अपने घर एवं आसपास के लोगो को जल संरक्षण के लिये प्रेरित करना चाहिए , घर के ज्यादातर कार्य महिलाएं करती है अतः महिलाएं अगर जागरूक हो जाएगी तो जल की ज्यादा से ज्यादा बचत की जा सकती है, इसके बाद उपस्थित महिलाओं द्वारा जल संरक्षण की शपथ ली गई एवं गांव बीच में स्थित हेड पंप के पास श्रमदान कर साफ सफाई की गई जिसमें गांव में महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं ग्राम वासियों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जल गोष्ठी में नवांकुर संस्था हलुउ जन जागरण मानव सेवा समिति के कार्यक्रम समन्वयक रोहित विश्वकर्मा समिति अध्यक्ष श्रीमती द्रोपती कुर्मी सहित बड़ी संख्या में ग्राम की महिलाओं द्वारा सहभागिता की ।