
श्रीगंगानगर।(राकेश घिंटाला)सीमावर्ती क्षेत्र श्रीगंगानगर में हाई अलर्ट के चलते जिला कलक्टर डॉ. मंजू और एसपी गौरव यादव ने बुधवार देर रात को अपना घर आश्रम और तपोवन नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर और एसपी ने दोनों स्थानों पर उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बुधवार रात को सूरतगढ़ रोड पर पठानवाला स्थित अपना घर आश्रम पहुंचने के पश्चात जिला कलक्टर और एसपी ने संचालक से यहां रह रहे लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त की। आश्रम का अवलोकन और यहां रहने वालों से बातचीत करने के पश्चात जिला कलक्टर व एसपी ने संचालक से लावारिसों की पहचान तथा लावारिसों को अपने परिचितों से मिलवाने की प्रक्रिया की भी जानकारी ली।
इसके पश्चात जिला कलक्टर और एसपी तपोवन नशा मुक्ति केंद्र पहुंचे। यहां उपलब्ध व्यवस्थाओं और सुविधाओं की जानकारी लेने के पश्चात नशा छोड़ने के लिए भर्ती रोगियों से बातचीत की। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री वीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।