
आज सुबह गोनी पुर गांव के सामने आर टी ओ आफिस से पहले हिन्दू स्तन पेट्रोल पम्प के समीप बलरामपुर के तरफ से आ रही एक छोटी ट्रक और एक उतरौला की तरफ से आ रही बड़ी ट्रक के बीच जोर दार टक्कर टक्कर इतना तेज था कि पुलिया कि दिवर को तोड कर खाई में दोनों जा गिरे आस पास के लोग सहेम गए और के हताहत होने कि कोई बात नहीं है
संवाददाता शिव प्रकाश यादव उतरौला बलरामपुर वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल की रिपोर्ट मो नं 9839706411