A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

आजमगढ़ थाना कप्तानगंज ग्राम गौरा में दोस्त ने हीं की दोस्त की हत्या जानिए क्या है पूरा मामला

आजमगढ़ थाना कप्तानगंज ग्राम गौरा मेहराब अहमद पुत्र निजाम अहमद थाना कप्तानगंज 2 4 2025 को कप्तानगंज थाने पर तारीख देकर सूचना दी कि मेरे पुत्र असद की किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गला रेट कर हत्या कर दी जिसकी भी बचना थाना अध्यक्ष विवेक कुमार पांडे कर रहे थे और असद के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया सर्विलांस के जरिए पता चला हमीद और सलमान आतिफ खान तीनों के लिए एक समय पर एक ही लोकेशन दिखा रहा है मोहम्मद हामिद उर्फ सलमान आसिफ खान को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ किया गया तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि सलमान ने बताया कि असद मेरी बहन को छेड़ा था और मैं जब उससे कहा तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी इसीलिए मैंने उसे रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया 2 4 2024को जब वह दावत खाने के लिए गया तो हमने उससे मुलाकात की और जब लगने पर पार्टी देने को कहा तो उसने जाकर बियर लिया और हम खेत की तरफ चले गए चिकन लाने के लिए मैंने बोला फिर जब गया तो घर से धारदार चाकू लाया उसके बाद उसके गाल सेट कर हत्या कर दी और सव को इट बटठे में ले जाकर छुपा दिया पुलिस ने मुकदमा 302 पंजीकृत कर दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया

Back to top button
error: Content is protected !!