A2Z सभी खबर सभी जिले की

जनपद सदस्य की भतीजी दसवीं में प्राप्त किये 97%अंक

भिंड जिला रिपोर्टर राजबहादुर सिंह गोरमी तहसील के कृपे का पूरा निवासी डॉ नवल सिंह नरवरिया की भतीजी वर्षा नरवरिया ने मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा दसवीं में 97.2%अंक प्राप्त कर गाँव व परिवार का नाम रोशन किया है. क्षेत्र वासियों ने बच्ची को बधाई दे कर उसका उत्साहवर्धन किया. क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है.

Back to top button
error: Content is protected !!