
राँची : जानू राज प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही वेब सीरीज जूनियर जासूस में रंगमंच के कलाकारों के लिए काम करने का मौका हैं।बिहार झारखंड के कलाकार जानू राज प्रोडक्शन के साथ जुडकर काम कर सकते हैं।निर्माता निर्देशक हंसराज लोहरा ने बताया कि जूनियर जासूस वेब सीरीज की शूटिंग जून में की जायेगी।जिसमें बिहार झारखंड के थिएटर आर्टिस्ट को मौका दिया जायेगा।वेब सीरीज आर्या डिजिटल ओटीटी पर रिलीज होगी।
इच्छुक कलाकार अपना एक मिनट का ऑडिशन वीडियो ई – मेल आईडी janurajproduction27171@gmail.com पर भेज सकते हैं।चयन होने पर प्रोडक्शन टीम स्वयं संपर्क करेगी।आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई हैं।