
ब्रेकिंग न्यूज़ वन्देभारतलाइवफिरोजाबाद
“फिरोजाबाद में 24 घंटे में मर्डर का पर्दाफाश! शराब के ठेके पर कहासुनी के बाद संजय यादव की हत्या करने वाला रामलखन चाकू सहित गिरफ्तार”तेज रफ्तार पुलिसिया कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कानून के हाथ लंबे होते हैं। फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में 23 मई को भरतनगर स्थित देशी शराब के ठेके के पास मामूली कहासुनी ने खूनी मोड़ ले लिया, जब संजय उर्फ संतू यादव को चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात के बाद से ही पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड को गंभीरता से लिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दो विशेष टीमों का गठन किया गया। ठोस सुरागरसी के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी रामलखन को अगले ही दिन यानी 24 मई की सुबह दखल चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। रामलखन झलकारी नगर का निवासी है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जिला रिपोर्टरनितिनउपाध्याय