
चिल्ली गांव मे महिला के हत्यारोपी को पुलिस मुठभेड़ में दोनों पैरों में लगी गोली पुलिस ने किया गिरफ्तार–——
खबर
हमीरपुर जनपद के चिल्ली गांव में बीते बिस्पतिवार की रात्रि अनिल राजपूत पुत्र राजेश कुमार (उम्र करीब 30 वर्ष )व गीता देवी पत्नी अनिल राजपूत (उम्र करीब 26 वर्ष) निवासीगण ग्राम चिल्ली थाना राठ जनपद हमीरपुर अपने घर में सो रहे थे। सोते समय बदमाश ने महिला और महिला के पति को जान से मारने का प्रयास किया । बदमाश के वार से महिला गीता देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा पति अनिल राजपूत घायल हो गया था । पुलिस जभी से हत्यारोपी की तलाश में थी । पुलिस को आज सफलता हाथ लग गई। एक स्थान पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाश को घेरा तो बदमाश ने पुलिस पर जान लेवा हमला किया जिसकी जवाबी कार्यवाही में बदमाश के दोनों पर में गोली लग गई और घायल हो गया पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है।