
फ़िरोज़ाबाद
हिस्ट्रीशीटर अरुण कुमार अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार
थाना रजावली पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए शुक्रवार को एक बड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है। हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र लाल सिंह, निवासी नगला मवासी को अवैध देशी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने उसे ग्राम मोहम्मदी से नगला मवासी जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया।
अभियुक्त पर पहले से कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, डकैती, लूट और हत्या के प्रयास जैसी धाराएं शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बृज किशोर सिंह, उप निरीक्षक दिलीप कुमार, घनश्याम दीक्षित एवं कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह शामिल रहे।
फिरोजाबाद पुलिस की यह कार्रवाई ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराध पर लगाम की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।