A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेखरगोन

साथी अभियान अंतर्गत आधार कार्ड बनाने हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न बिना आधार कार्ड वाले बच्चों की पहचान कर जल्द से जल्द बनाए जाएंगे कार्ड

मंडलेश्वर। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में “साथी अभियान” अंतर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य सड़कों पर या बाल देखभाल संस्थानों में रहने वाले ऐसे बच्चों की पहचान करना है, जिनके पास आधार कार्ड नहीं हैं, ताकि उन्हें आवश्यक दस्तावेजी पहचान प्रदान की जा सके।

बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर की सचिव सुश्री प्रीति जैन ने की एवं समन्वय जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा किया गया। बैठक में जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला सशक्तिकरण अधिकारी, विशेष किशोर पुलिस इकाई के नोडल एसडीओपी सहित पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स उपस्थित रहे।

बैठक में सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि साथी अभियान के अंतर्गत चिन्हित बच्चों के आधार कार्ड निर्माण की प्रक्रिया शीघ्रता से पूर्ण की जाए, जिससे वे सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

इस अवसर पर श्री शैलेन्द्र कानूडे (जिला शिक्षा अधिकारी, खरगोन), डॉ. चन्द्रजीत सावले (जिला स्वास्थ्य अधिकारी), श्री कैलाश सस्त्या (तहसीलदार, महेश्वर), श्री दिनेश सोनारलिया (तहसीलदार, खरगोन), श्री शिवराम कनासे (तहसीलदार, बड़वाह), श्री रविन्द्रसिंह चौहान (तहसीलदार, भीकनगांव), श्री मुकेश मचार (तहसीलदार, सनावद), श्री महेन्द्रसिंह दांगी (तहसीलदार, ग्रामीण खरगोन), श्री कैलाश डामर (तहसीलदार, कसरावद), श्री एस.के. शिंदे (परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, महेश्वर), पैनल अधिवक्ता ज्योति खेड़े, पैरालीगल वॉलेंटियर्स प्रीति ठाकुर, दीपमाला शर्मा एवं रानी मालवीय भी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!