A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

श्रावण मास कांवड़ यात्रा 2025: सहारनपुर पुलिस ने संभाली कमान, डीआईजी ने फोर्स को किया ब्रीफ

ड्यूटी में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, कांवड़ियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता – डीआईजी

श्रावण मास कांवड़ यात्रा 2025: सहारनपुर पुलिस ने संभाली कमान, डीआईजी ने फोर्स को किया ब्रीफ
ड्यूटी में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, कांवड़ियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता – डीआईजी

सहारनपुर, 10 जुलाई – श्रावण मास और कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत सहारनपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ चुकी है। यात्रा प्रारंभ होने से एक दिन पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सहारनपुर परिक्षेत्र द्वारा पुलिस लाइन में जिलेभर से कांवड़ ड्यूटी पर तैनात किए गए अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की गई। इस दौरान उन्हें सतर्कता, सेवा भावना और आपसी समन्वय के साथ ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिए गए।

डीआईजी अभिषेक सिंह ने कहा कि – “यह यात्रा करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ी है, इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी कांवड़ मार्ग पर पूरी सजगता और जिम्मेदारी से ड्यूटी करें। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं और मौके पर त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।”

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मानक से अधिक ऊंचाई या चौड़ाई वाले डीजे वाहन क्षेत्र में प्रवेश न करें और कोई भी ऐसा वाहन पकड़ा जाए तो तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए।

श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि
डीआईजी ने निर्देशित किया कि अगर किसी कांवड़ यात्री को कोई परेशानी हो तो पुलिसकर्मी मानवीय संवेदनाओं के साथ तत्परता दिखाते हुए मौके पर सहायता पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मीडिया को भी दी जानकारी
फोर्स ब्रीफिंग के बाद डीआईजी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि – “जनपद प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से तैयार हैं। कांवड़ यात्रा का शांतिपूर्ण संचालन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम सबको मिलकर इस धार्मिक आयोजन को अनुशासन और सद्भाव के साथ सम्पन्न कराना है।”


✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083

Back to top button
error: Content is protected !!