
श्रावणी मेला 2025 के दौरान बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अनेक महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। नंगे पाँव लंबी दूरी तय कर बाबा बासुकीनाथ के दर्शन हेतु आ रहे श्रद्धालुओं को तपती धूप से राहत देने हेतु पूरे रूट लाइन पर ठंडे पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे उनके पाँव को शीतलता मिले और यात्रा सहज बन सके।
गर्म मौसम एवं तीव्र धूप में भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं है, इसी भावना को सम्मान देते हुए प्रशासनिक स्तर पर समर्पित सेवा भाव से कार्य किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, वे सुगमता पूर्वक बाबा बासुकीनाथ का जलार्पण कर सकें, इसके लिए रूट लाइन पर छायादार व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, शीतल पेयजल, दिशा सूचक बोर्ड, तथा सहायता केंद्र भी स्थापित किए गए हैं।
संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे व्यवस्थाएं प्रभावी रूप से कार्यान्वित हों और श्रद्धालुओं को पूरी यात्रा के दौरान हर स्तर पर सुविधा प्राप्त हो।हर श्रद्धालु को सुरक्षित, सहज एवं श्रद्धामयी वातावरण प्राप्त हो प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है।