A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

पानी की निकासी नहीं तो सभी चुनाव का बहिष्कार होगा* 

बड़गांव (सहारनपुर) नानौता ब्लाक के ग्राम पंचायत खुदाबख्शपुर के माजरा सिसौना जमालपुर में पानी की निकासी ना होने पर माजरा के लोग नर्क की जिंदगी जी रहे हैं। चारों ओर हर रास्ते पर गन्दा पानी ही पानी है। स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को तो उसी गन्दे पानी से गुजरना पड़ता है, साथ ही गांव के प्रत्येक व्यक्ति, महिलाओं को अपने निजी कार्यों के लिए भी इसी गन्दे पानी से गुजरना पड़ता है।कुछ छात्र छात्राओं से बताया कि कई बार स्कूल आते जाते इस गन्दे पानी में फिसलने से घायल तक हो जातें हैं। कुछ महिलाओं ने बताया कि यह समस्या कई वर्षों से चली आ रही है,अब हालात ऐसी हो गयी है कि हमारे बच्चों के शादी के लिए रिश्ते होने बंद हो गये।एक महिला ने रोष भरे शब्दों में कहा कि हमारी बहनों की जो कोथली आतीं थी वह भी बंद हो गयी। हमारे घरों में सांप तक घुसने लगे हैं। गंदगी से गांव में बीमारी फैलने की आंशका होने लगी है।उन्होंने एक जूट होकर कहा अगर गांव की पानी की निकासी शीघ्र नहीं होती है तो पूरा गांव हर चुनाव (ग्राम पंचायत व विधान सभा) का पूर्णतः बहिष्कार करेगा। गांव के लोगों को सबसे ज्यादा नाराजगी भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ महेंद्र सैनी से है, क्योंकि पूरा गांव सैनी समाज का है,फिर भी डाक्टर महेंद्र सैनी गांव की अनदेखी कर रहे हैं।

‎गांव एक व्यक्ति ने बताया कि गांव में जो तालाब है उसकी पानी की कोई बाहर निकाशी नहीं है जिसके कारण तालाब का पानी रास्तों पर भरा रहता हैं। रास्तों में नाली का पानी साल के 12 महीनो में से 7 महीने रास्ते पर भरा रहता है, जिसके कारण स्कूल के छात्रों और सभी आने व जाने वालों को इस पानी में से निकल कर जाना पड़ता हैं। नाला बनवाने के लिए हमने 1076 पर भी शिकायत ना जाने कितनी बार दर्ज करा चुके है और अपने गांव के प्रधान जी से भी कई बार बोल चुके हैं लेकिन अब तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ। गांव के प्रधान जी केवल इस पानी को पंपिंग सेट से निकलवा तो देते है लेकिन फिर कुछ दिनों बाद फिर भर जाता है । जब तक नाला नहीं बनता तब तक इस पानी का कोई समाधान नहीं होगा।

ग्राम प्रधान श्रीमती ब्रिजेश के प्रतिनिधि अमित कुमार उर्फ पप्पू ने बताया कि यह बहुत पुरानी समस्या है, मैंने लेखपाल को बुलाया है,जो सड़क को नाप कर बताएं की रास्ता कितनी चौड़ा है, उसी रास्ते के किनारे किनारे नाला बनाकर पानी की निकासी की जायेगी। रास्ते में जिस किसान की भूमि रास्ते में आयेगी उन्हें ग्राम पंचायत की बचत भूमि से पूरी की जायेगी।यह पानी की निकासी की समस्या का शीघ्र ही निराकरण कर दिया जायेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!