

देवबंद (सहारनपुर) । थाना देवबंद क्षेत्र के ग्राम मानकी में गोकशी की सूचना पर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से तमंचे, कारतूस, जिन्दा गोवंश, कटा हुआ मांस, खाल व गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मानकी निवासी शमीम के घेर में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी, इस दौरान दो आरोपी जंगल की ओर भागे और पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिससे दोनों के पैर में गोली लग गई।
पुलिस ने मौके से घायल आरोपियों मोनू उर्फ शाहरूख पुत्र शकील और ताबिश पुत्र शमीम, तथा अन्य दो आरोपियों शमीम पुत्र अय्यूब और वसीम पुत्र राशिद (सभी निवासी ग्राम मानकी) को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दो तमंचे (315 बोर व 12 बोर), कारतूस, जिन्दा गोवंश, कटा मांस, खाल व गोकशी के उपकरण बरामद हुए हैं। घायलों को सीएचसी देवबंद में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।