
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। दृढ इच्छाशक्ति के साथ लिया गया संकल्प हमेशा पूरा होता है, सभी छात्रावासी विद्यार्थियों के लिए छात्रावास में कम्प्यूटर सुविधा उपलब्ध होगी,छात्रावास में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन दिया जाएगा। उक्त विचार कलेक्टर संदीप जी आर ने मॉडर्न स्कूल बण्डा एवं अनुसूचित जाति छात्रावास बण्डा के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए। इस अवसर पर एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द जैन, जिला परियोजना समन्वयक गिरीश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थीं। कलेक्टर मॉडर्न स्कूल बण्डा एवं अनुसूचित जाति छात्रावास बण्डा पहुंचे तब कलेक्टर को अपने बीच पाकर छात्र भारी गदगद दिखे और कहा की आज पहली बार हम सब के बीच में सागर कलेक्टर आए हैं और उन्होंने हम सभी का मनोवल बढ़ाया है। कलेक्टर ने कहा कि आप सभी दृढ इच्छाशक्ति के साथ संकल्प लें कि हमें स्कूल शिक्षा के बाद डॉक्टर, इंजीनियर सहित अन्य बड़े पदों पर जाना है इसके लिए आज से ही तैयारियां प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि कोई भी संकल्प यदि पूरे मनोयोग से लिया जाए तो वह खाली नहीं जाता। उन्हेांने कहा कि आप सभी की इच्छानुसार अब आपकों छात्रावास एवं स्कूल में आपके समयानुसार कम्प्यूटर का उपयोग कर सकेंगे। साथ ही आपके द्वारा जो भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी होगी उसके लिए नोट्स उपलब्ध कराए जायेंगे एवं समय समय पर मार्गदर्शन भी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिया जाएगा। उन्हेांने कहा कि आप सभी सर्वप्रथम अपना गोल निश्चित करें उसी गोल के अनुसार अपने कक्ष को तैयार करें सर्वप्रथम गोल को अपने दीवाल पर प्रदर्शित करें उसके बाद संबंधित प्रतियोगी परीक्षा का सिलेबस दिवाल पर चस्पा करें इसी के अनुसार स्कूली अध्ययन के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू करे और अपने गोल को पूरा करें। उन्होंने कहा कि इस छात्रावास में अभी और जगह रिक्त है आप अपने साथियों को जोकि अध्ययन के साथ यहां रहना चाहते हैं उनका प्रवेश कराएं। उन्होंने संपूर्ण परिसर में साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था, पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि छात्रावास में वितरित होने वाले भोजन को पौष्ठिक एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए रंगीन रोटी का उपयोग करे साथ में मुनगा के फूल फल का उपयोग भी करें। उन्होंने कहा कि आपकी जो भी समस्याएं हैं उसको तत्काल दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप सभी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं आप सब भी समस्याओं के निराकरण करने में सहयोग करें, कोई भी कार्य घर का हो या बाहर का यदि खुद किया जाए तो वह अवश्य ही पूरा होता है। इसलिए इस छात्रावास को अपना समझे और कार्य करते हुए पढ़ाई करें। कलेक्टर ने चर्चा के दौरान छात्रों से उनके अध्ययन की जानकारी प्राप्त की और अपना अनुभव भी शेयर किया। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाली समस्याओं के संबंध में विस्तार से बताया।
छात्र-छात्राएं कलेक्टर को अपने बीच पाकर न केवल गदगद हुए बल्कि भारी उत्साहित भी दिखे। इसी बीच छात्र-छात्राओं ने छात्रावास अधीक्षक के मोबाईल फोन से कलेक्टर के संग फोटो सेसन भी किया साथ में सेल्फी भी ली।