
- संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड के प्रधान सचिव एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मस्तराम मीणा 22 अगस्त 2025 को गढ़वा दौरे पर आएंगे। वे जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण-2 अंतर्गत संचालित योजनाओं व गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
इस दौरान प्रधान सचिव जलसहिया, मुखियागण, पंचायत सचिव और प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। बैठक में पंचायतवार और प्रखंडवार पेयजल आपूर्ति योजनाओं तथा ओडिएफ प्लस गतिविधियों की समीक्षा भी की जाएगी।
प्रधान सचिव के आगमन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने और बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
इधर, प्रधान सचिव के कार्यक्रम को देखते हुए उपायुक्त ने शुक्रवार को निर्धारित साप्ताहिक जनता दरबार और न्यायालयी कार्य स्थगित कर दिया है।
[yop_poll id="10"]