
कोरबा । कोरबा शहर में MCMIT कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों से उनके T.C (स्थान्तरण प्रमाण पत्र) व C.C ( चरित्र प्रमाण पत्र) के नाम पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ.हाशिम सईद द्वारा अवैध शुल्क के रूप में वसूली के साथ छात्र के परिजनों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार का आरोप सामने आया , जिसकी सूचना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को मिलते ही कॉलेज परिसर पहुँच कर विरोध जताया साथ ही पीड़ित छात्र को प्राचार्य के सामने फोन लगाकर छात्र ने आपबीती सुनाई, जिससे ABVP के पदाधिकारी व प्राचार्य के बीच नोकझोंक भी हुआ।
प्राचार्य को स्पष्ट रूप से बताया कि इस प्रकार की मनमानी शुल्क वसूली छात्रहित के विरुद्ध है और इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला संयोजक निहाल सोनी जी, कोरबा नगर मंत्री प्रवीण साहू जी एवं नगर सह मंत्री राहुल महंत जी द्वारा छात्र छात्राओं की समस्या का समाधान किया गया एवं प्राचार्य को आगे इस प्रकार की शिकायत न मिले इसके लिए कड़ी हिदायत दिया गया । साथ ही बताया गया कि भविष्य में इस प्रकार की घटना जो छात्रों के अहित में होगा तब ABVP द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
जिला संयोजक निहाल सोनी जी ने बताया कि छात्रों के हित की रक्षा के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा तत्परता से कार्य करती रहेगी।