[pj-news-ticker]

मध्यप्रदेशशेओपुर

श्योपुर जिले की मुंडला प्रेमसर सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

बिजली पोल सड़क के बीच छोड़े सड़क बनने से पहले ही उखड़ने लगी

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश श्योपुर जिला के मुण्डला से प्रेमसर मार्ग का कार्य अभी पुरा ही नहीं हुआ उसके पहले ही इसमें क्षतिग्रस्त होने के लक्षण दिखाई देने लगे हैं ईसकी साईड में से पहली ही बरसात में मिट्टी बहने लग गई लुहाड़ीखेड़ा पुलिया के पास सिसी सड़क के निचे से भी गुफा दिखाई देने लगी है तथा मुण्डला से प्रेमसर मार्ग पर अतिक्रमण भी कर रखा है व बहुत सी जगह तो लाईट के खम्भे सड़क से दूर नहीं किए हैं सड़क के अन्दर ही ले लिए गए हैं जिससे रात्रि में या दिन में सामने से बड़ा वाहन आ जाए तो दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!