[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

मोटर साइकिल चोर माधव नगर पुलिस की गिरफ्त में

सी सी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपी तक पहुंची पुलिस

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

लोकेशन

माधव नगर थाना कटनी

श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी अभिनव बिश्नर्कमा के मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डाक्टर संतोष डेहरिया नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्ग दर्शन में माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे जी के नेतृत्व में वाहन चोरी करने वाले को चंद घंटों में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की माधव नगर जिला कटनी में दिनांक 17/8/2025 को प्रार्थी मोहम्मद मारून पिता मोहम्मद मयुनुददीन उम्र 40 वर्ष निवासी वेस्ट लैंड लखेरा थाना रंग नाथ जिला कटनी थाना उपस्थित होकर जुबानी रिपोर्ट लेख कराया कि 17/.0 8/2025  जुबानी रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 17/08/2025 को दोपहर 01 बजे अपनी मोटर साइकिल क्र,MP210MG1242होणडा एच एफ डिलक्स से बाम्बे होटल के बाहर खड़ी कर के अंदर नास्ता करने चला गया जो  किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोटर साइकिल चोरी कर ली गई जिसकी रिपोर्ट पर थाना माधव नगर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया  विवेचना दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई एवं आरोपी मिंटू उर्फ अश्विनी पांडे पिता अरूण पाण्डेय उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पहाड़ी निवार थाना माधव नगर जिला कटनी के कब्जे से मोटर साइकिल क्र,MP21MG1242होंडा एच एफ डिलक्स जप्त की गयी एवं आरोपी द्वारा अपने मेमोरेंडम कथन में अन्य साथी सोनू वंसकार पिता गिरथारी लालवशंकार 32 वर्ष निवासी पहाड़ी थाना माधव नगर जिला कटनी के द्वारा एक अन्य मोटर साइकिल थाना माधव नगर क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया मोटर साइकिल एच एफ डिलक्स काले रंग की जिसको आरोपी सोनू वंसकार एवं रज्जन चक्रवर्ती के द्वारा अन्य नंबर प्लेट बदलकर MP21MC3715 लिखवाकर चला रहे थे जिसे आरोपी सोनू वंसकार के कब्जे से जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा कर जेल में निरुद्ध किया गया।

थाना माधव नगर पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी माधव नगर नीरि, अभिषेक चौबे उप निरीक्षक दिनेश करौसिया प्रधान आरक्षक 113 आषीष श्रीवास आरक्षक 247लोकेद सिंह 422अभय यादव आदि की अहम भूमिका रही।

कटनी ब्यूरो चीफ सुरेंद्र कुमार शर्मा

नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!