
इटवा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम 19 अगस्त से प्रारंभहोगा। इसके लिए सोमवार को इटवा विकास खंड कार्यालय में बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बीएलओ को अभियान के दौरान किस तरह से कार्य करने हैं और नए मतदाताओं को कैसे जोड़ना है, इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
एसडीएम इटवा कुणाल ने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर वर्तमान मतदाता सूची में जरूरी बदलाव करेंगे। इसमें नए नाम जोड़ने, पुराने नामों में सुधार और हटाए जाने वाले नामों की पहचान की जाएगी। नए मकानों और छूटे हुए मकानों के मतदाताओं के नाम भी जोड़े जाएंगे। 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम भी मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे।
प्रशिक्षक अखिलेश कुमार चौधरी ने बीएलओ को निष्पक्ष तरीके से काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण से जुड़ी सभी सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यक्रम में प्रभारी एडीओ पंचायत विजय कुमार सहित संदीप कुमार, नियाज अहमद, प्रेम चंद, मो. रफीक, नफीस, ओंकारनाथ, मनीष कुमार, जुबेर, कमल गीर, तौफीक अहमद, बिंदेश्वरी, शिव पूजन, राम कृपाल, राम प्रताप सहित अन्य बूथ लेबिल अफसर मौजूद रहे।