
अजीत मिश्रा (खोजी)
बस्ती यूपी।। जल निगम द्वारा बनाई गई करोड़ों की पानी टंकी ट्रायल में हुआ लीक, करोड़ों की पानी की टंकी नगर पालिका को दे रही सलामी। बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे कटरा के लोग, शिकायत के बाद अब दूसरा पानी टंकी के लिए तलाश रहे जमीन। पहला पानी टंकी ट्रायल में फेल अब दूसरा बनाने की तैयारी, दीपावली में बच्चों के तरीके से घर घरौंदा बनाने की खेल ,खेल रहे नगर पालिका और सम्बंधित विभाग के लोग स्थानीय लोगो ने बुलाकर मीडिया को दिया बयान ,टंकी में भर दिया जाय पानी, तो भर भरा कर गिर जाएगा टंकी।
नगर पालिका, जलनिगम व जलकल , तीनो विभाग ने खड़े किए हाथ , जिले के डीएम साहब से नही है कोई सरोकार, पानी को तरस रहे लोग , मलाई काट कर तीनो विभाग हुए किनारे । कटरा मोहल्ला के आई टी आई परिसर का मामला।
[yop_poll id="10"]