
चतराड़ा भाकरी देव नारायण भगवान के रात्रि को जागरण वह बुधवार को महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
पाली रोहट क्षेत्र के बुधवार 21 जनवरी 2026 चतराड़ा भाकरी में साधु संत नीमला मठ के मंहत श्री विश्वनाथ जी,ढाबर मंहत श्री उकार गिरी जी महाराज के सानिध्य में श्रीं देवनारायण भगवान के रात्रि को विशाल भजन संध्या वह बुधवार को महाप्रसादी का आयोजन किया गया। आयोजन कर्ता श्री धनजी गुर्जर द्वारा वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें जागरण वह महा प्रसादी की गई। इस मौके पर मेवाराम गुर्जर तेजाराम गुर्जर, नाथूलाल, विश्राम जी, गोपाल जी, ओम जी, राजू भाई गुर्जर, अमर भारती खारड़ा शेतान गुर्जर, गोपाल सिंह चोटिला, बाबू सिंह राजपुरोहित ढाबर, विरम भाई गुर्जर सहित सैकड़ो लोग प्रसादी में शामिल हुए।
















