
चित्रकूट जिले के अलग अलग स्थानों पर खनिज व राजस्व की टीमों ने पुलिस के साथ ओवरलोडिंग वाहनों की जांच की और राजापुर व भरतकूप क्षेत्र से नौ खनिज सामग्री लदे ओवरलोड़ वाहन पकड़े गए हैं।
जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह के साथ राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों ने राजापुर, भरतकूप व मऊ क्षेत्र में खनिज सामग्री लदे वाहनों की जांच की तो सात ट्रक, डंपर थाना राजापुर क्षेत्र में खनिज के अवैध परिवहन, ओवरलोडिंग में पकड़े गए एक वाहन को थाना भरतकूप क्षेत्र में पकड़ा गया है इसी क्षेत्र में एक ओवरलोड वाहन का ऑनलाइन चालान किया गया। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि सभी के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।