उत्तर प्रदेशकौशाम्बी

कौशाम्बी:धोखेबाज ठेकेदार ने मार मारकर बच्चों से कराया काम, पिता को बना रखा है बंधक

कौशाम्बी से सूरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

कौशाम्बी:धोखेबाज ठेकेदार ने मार मारकर बच्चों से कराया काम, पिता को बना रखा है बंधक।

कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मलाक मोइनुद्दीनपुर गांव के रहने वाले दो नाबालिग किशोरी ने आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत किया है कि उसके गांव रहने वाला एक युवक उनके पिता को मजदूरी कराने के लिए महोबा जिला के महोबा रेलवे स्टेशन पर बुला ले गया, साथ में हम लोग भी गये हुए थे वहां पर जाने के बाद उन लोगों से जबरन काम कराया जाने लगा। विरोध करने पर ठेकेदार द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है, किसी तरह चोरी छिपे दोनों किशोर वहां से निकल भागे और अपने घर आकर सारी बात परिजनों को बता दिया, जिसके बाद परिजनों द्वारा मामले की शिकायत स्थानीय थाना में की गई है। दोनों किशोरों का आरोप है कि उनके पिता को अभी तक महोबा जिला के महोबा थाना अंतर्गत महोबा रेलवे स्टेशन पर बंधक बनाकर रखा गया है, मिली जानकारी के अनुसार संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मलाक मोइनुद्दीनपुर गांव की रहने वाली पीड़िता रेशमा पत्नी मिस्री लाल ने थाना में शिकायत करते हुए बताया कि उसके पति मिश्री लाल को अधिक पैसे का लालच देकर गांव के रहने वाले गोलू, कंचन, राजा नाम के युवक महोबा जिले में काम कराने के लिए बुला ले गए थे उनके साथ उसके दो नाबालिग लड़के भी गये थे, महोबा जिले में जाने के बाद महोबा रेलवे स्टेशन पर उसने जबरन मारपीट कर काम कराया जाने लगा। उक्त लोगों द्वारा मजदूरी का पैसा भी नही दिया गया।आरोप है कि उसके नाबालिक बच्चों से भी मारपीट कर काम कराया गया है। किसी तरह चोरी छुपे बच्चे भागकर अपने गांव आ गए और परिजनों को सारा हाल बता दिया। इसके बाद इनकी पीड़ित मां ने स्थानीय थाना संदीपनघाट में मामले की लिखित शिकायत किया है बताया जा रहा है कि अभी तक किशोरों के पिता मिस्री लाल को ठेकेदार ने बंधक बनाकर रखा हुआ है। रिपोर्ट सूरज श्रीवास्तव कौशाम्बी।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!