अंबेडकरनगर
कोतवाली क्षेत्र अकबरपुर के एक निजी विद्यालय की शिक्षिका ने अकबरपुर कोतवाली में युवक पर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किए जाने का आरोप लगाया है।शिक्षिका ने कहा कि 16 फरवरी को इंस्टाग्राम पर एक युवक आलोक भगत से बातचीत शुरू हुई। मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ। शुरुआत में तो मोबाइल पर बात हुई लेकिन बाद में वीडियो कॉल होने लगी। इस दौरान युवक ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। कुछ दिनों बाद आभास हुआ कि संबंधित व्यक्ति सही नहीं है। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
आरोपी युवक ने उसके नाम का फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाया और उस पर फोटो व वीडियो अपलोड कर उसे विद्यालय से टैग कर दिया। सात मार्च को युवक द्वारा 50 हजार रुपये की मांग की गई। पांच हजार रुपये की राशि उसके द्वारा भेजे गए अकाउंट नंबर पर भेज भी दी। इसके बावजूद उसके द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। ऐसे में मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए। इस बीच अकबरपुर कोतवाल वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।