
बलौदा बाजार- केबिनेट मंत्री टंकराम के नेतृत्व में बलौदा बाजार भाजपा शहर मंडल द्वारा बलौदाबाजार नगर के षष्ठी मंदीर, नवीनशाला, वैष्णव कालोनी, नया बस स्टैण्ड, संजय कॉलोनी समेत अन्य स्थानों पर घर-घर जन सम्पर्क किया गया। इस अवसर पर विजय केसरवानी, चित्तावार जायसवाल, अशोक जैन, नरेश केसरवानी, रितेश श्रीवास्तव, मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती संतोष शर्मा, आलोक अग्रवाल, संजू श्रीवास, आदित्य बाजपेयी, मणीकांत मिश्रा, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, राकेश ध्रुव, खोडस कश्यप, शिव शंकर अग्रवाल, नीलम सोनी, रीटा केसरवानी, सरिता मार्के, लता टंडन, वासुदेव सिंह ठाकुर, तामेश्वर वर्मा, सुशीला वर्मा, दिलीप सर्राफ, शिवनरेश मिश्रा, अक्षर अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, धनीराम मार्के, नरसिंह वर्मा, भीम कन्नौजे सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।