A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

तेज धूप के साथ बढ़ा उमस, गर्मी से परेशान रहे लोग

सिद्धार्थनगर। सुबह से ही तेज धूप से बढ़ी उमस के कारण लोग मंगलवार पूरे दिन गर्मी से बेहाल रहे। दोपहर में सड़कों पर वाहनों की कम ही आवाजाही दिखी। शाम को धूप खत्म होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और लोग सड़क पर निकले। इस बीच हवा चलने से भी लोग राहत महसूस कर रहे थे। मंगलवार को पूरे दिन गर्म हवा चलने से लू लगने के डर से लोग बाहर निकलने से कतराते दिखे। सड़क पर उड़ रहे धूल के गुबार से भी लोग बचते नजर आए। सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने से किसान चिंतित दिख रहे थे, लेकिन मंगलवार को आसमान साफ होने के साथ तेज धूप होने से किसान फसल समेटते दिखे। अभी जिले में 50 प्रतिशत ही गेहूं की फसल काटी गई हैं। मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि अधिकतम तापमान 40 डिग्री होने से उमस बरकरार हैं। रविवार को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज की गई।

Back to top button
error: Content is protected !!