A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेशकृषिटेक्नोलॉजीमनोरंजनलाइफस्टाइल
Trending

4 जून को सबसे पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती , ऐसे गिने जाएंगे डाक मतपत्र

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

4 जून को सबसे पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती , ऐसे गिने जाएंगे डाक मतपत्र

अलीगढ़ : 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है । मतगणना वाले दिन ईवीएम से पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी । एआरओ , सुपरवाइजर्स एवं गणना पर्यवेक्षकों इसका प्रशिक्षण दिया गया है । 4 जून को होने मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी , उसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती होगी । पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए एआरओ , सुपरवाइजर्स एवं गणना पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण कलेक्टर सभागृह में एडीएम न्यायिक एवं प्रभारी पोस्टल बैलेट की अध्यक्षता में हुआ । प्रशिक्षण में सेवा निर्वाचकों के पोस्टल बैलट पर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन करने के बारे में भी ट्रेनिंग दी गई । पोस्टल बैलेट की गणना

में पड़े मतों की गणना से पहले ही पूरी जाएगी । एडीएम न्यायिक अखिलेश कुमार नं बताया कि अभी तक 2600 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं , जिनकी गणना के लिए 12 टीम बनाई गई हैं । यदि डाक मतपत्र की संख्या बढ़ती है तो कर्मिकों और टेबल की संख्या को भी बढ़ाया जा सकता है । डाक मतपत्रों की गणना आरओ टेबल पर पृथक से की जाएगी । डाक मतपत्रों की गणना के लिए 12 टेबल पर स्कैनिंग का कार्य होगा , जिस पर एक प्रत्याशी का एक ही एजेंट रहेगा ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!