A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेजैसलमेरताज़ा खबर

निम्बाराम मेघवाल की ढाणी में धूल फांक रही जीएलआर

ग्राम पंचायत रासला के राजस्व ग्राम सांवता में निम्बाराम मेघवाल की ढाणी में बनी जीएलआर व पशु खेली कई सालो से जर्जर हालात में धूल फांक रही है।ग्रामीणों ने बताया कि है की इस जीएलआर को जोड़ने के लिए पाइप लाइन लखमना से आती हे।अब लखमणा ओर निम्बाराम मेघवाल की ढाणी के बीच पावर ग्रिड कंपनी का सोलर प्लांट बनने के कारण कंपनी द्वारा जगह जगह पाइप लाइन को तोड़ा गया है।जिसकी वजह से गत 3 साल से निम्बाराम मेघवाल की ढाणी में बनी जीएलआर व पशु खेली में पानी नही आ रहा है।स्थानीय निवासियों ने बताया हे। इसी पाइप लाइन द्वारा लखमना से चौथ सिंह की ढाणी तक सप्लाई आ रही है लेकिन उससे आगे निम्बाराम मेघवाल की ढाणी में पिछले 3 साल से सप्लाई बाधित है।इस भयंकर गर्मी में पशुधन को के साथ साथ आमजन को भी पेयजल का पानी मिलना बहुत मुश्किल हो गया है।ओर जीएलआर के पास बना एक भवन भी जर्जर की अवस्था में जो कभी भी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है।स्थानीय निवासियों ने संबधित विभाग के कर्मचारीयो व उच्चाधिकारियों से मांग की है कि ढाणी वासियों की इस भयंकर गर्मी में मुख्य पेयजल की समस्या को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से जीएलआर में पेयजल सप्लाई सुचारू करवा कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करावे।

Back to top button
error: Content is protected !!