
अखिल मारवाड़ी महिला मंडल अध्यक्षा प्रेमलता जागेटिया पूरी टीम तरफ़ से हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी भीषण गर्मी के चलते रिलायंस मोल के पीछे केशरिया हाइट में राहगीरों के लिए जल पीने की व्यवस्था की गई उसके लिए पानी की पौ लगाई गई जिससे आते जाते राहगीर शीतल जल पान कर सके
कोषाध्यक्ष वंदना सोनी को भीषण गर्मी को देखते हुए मीडिया प्रभारी विद्या भंडारी में बताया कि हमे जितना हो सके पीने के पानी की व्यवस्था करनी चाहिए और साथ ही जल का संचय करे कही घर के बाहर कोई भी राहगीर निकले तो उसे शीतल पानी ज़रूर पिलाए
कार्यक्रम में सुनीता इनामी,पूनम मोदी,शीतल बिरला,लीला काबरा,मंजु अजमेरा,प्रीति पाठक,ज्योति काकनी,प्रीति चण्डक,स्नेहलता तोतला,हेमा अजमेरा,निरुपमा,नीलम तपड़िया सहित कही महिलायें शामिल हुए ।