
शहर के गया कॉलेज स्थित मतगणना सेंटर में हुए वोटो की गिनती में जीतन राम मांझी विजयी घोषित किए गए। जीतन राम मांझी को कूल 494960 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत को 393148 मत मिले। इस तरह से 101812 म तो से विजय दर्ज किया। जीत के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओ से उनका स्वागत किया गया। उनके द्वारा कहा गया की यह हमारी जीत नहीं बल्कि जनता की जीत है। हमसे गया की जनता को जो उम्मीद है उसे पूरा करने का कार्य करूंगा।
जीत की घोषणा बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी गया dr त्याग राजन एस एम ने उन्हें जीत का प्रमाणपत्र प्रदान किया।