
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ / सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक भभुआ मध्य निषेध विभाग में चल रही की गाड़ियों के मालिकों ने सोमवार को दोपहर कैमूर डीएम को आवेदन देकर इंसाफ की अपील की वही मीडिया से बात करते हुए वाहन मालिक धीरज ने बताया कि भभुआ मध्य निषेध विभाग के अधिकारियों द्वारा वाहन मालिकों से रिश्वत लेते हैं और आगे बताया कि मध्य निषेध द्वारा पकड़ी गई कुछ शराबों को बेचा भी जाता है और ड्रोन टीम द्वारा गलत शराब की विष्टी कारण की जाती है इन सभी समस्याओं को लेकर वाहन मालिक ने डीएम से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की
[yop_poll id="10"]