📠 शेखपुराl शेखपुरा नगर परिषद/ जिला प्रशासन/ अतिक्रमण हटाओ अभियान: शेखपुरा नगर परिषद एवं जिला प्रशासन की टीम के द्वारा दिन मंगलवार को शेखपुरा बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान विभिन्न दुकानों से जुर्माना भी वसूला गया. अतिक्रमण अभियान का नेतृत्व कर रहे शेखपुरा एसडीओ राहुल सिंन्हा ने कई दुकानदारों को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर अतिक्रमण करते हुए पाए गए तो जुर्माना के साथ आवश्यक कार्रवाई भी उन पर की जाएगी। जिला प्रशासन एवं नगर परिषद की टीम के द्वारा दुकानदारों व रेहडी वालों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की गई।
* आपको बताते चले की शेखपुरा नगर परिषद की सड़कों पर अतिक्रमण के तौर पर लगाए गए फ्लेक्स बोर्ड, होल्डिंग और अन्य सामान जप्त किए गए. कई ट्रॉली सामान डालकर नगर परिषद कार्यालय पहुंचा गया. शेखपुरा जिला प्रशासन एवं नगर परिषद की टीम को देखकर बाजारों में दुकानदारों ने अपने-अपने सामान सड़कों से अंदर कर लिए। अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए इस अभियान के दौरान करीब 10000 का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही कुल 55 दुकानदारों का भी सामान जप्त कर लिया गया। खासतौर पर फुटपाथ पर कपड़ा, सब्जी, फल एवं अन्य सामान बेचने वालों के सामग्रियों को नगर परिषद के कर्मियों ने जप्त कर लिया।
* वही बताते चले कि दुकानदारों के बाहर सामान सजाने वाले के कई सामानों को भी जप्त कर लिया गया है. जिसमें कपड़ा दुकान फर्नीचर दुकान स्टेशनरी दुकान किराना दुकान दार सहित अन्य दुकान भी शामिल है. अतिक्रमण अभियान के दौरान बाजार में अरफा तरफी की स्थिति बन गई। इस दौरान एसडीएम राहुल सिंन्हा ने सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात भी कहीं।
📠 यह भी पढ़ें : हत्या के मामले में हीरा साव दोषी करार, 12 को होगी सुनवाई।
* दरअसल अतिक्रमण से बनी रहती है जाम की समस्या sd1 अतिक्रमण करने वालों को भी चेतावनी दी है कि वह अतिक्रमण करके आम जनता के लिए परेशानी खड़ी ना करें. उन्होंने कहा कि इससे सड़के तंग हो जाती है जिससे जाम की समस्या बनी रहती है. इसके अलावा अतिक्रमण दुकानदारों के लिए भी हितकारी नहीं है क्योंकि टांग एवं भीड़भाड़ वाले बाजार में ग्राहक भी आना पसंद नहीं करते. जिसे व्यापार और विपरीत असर पड़ता है। वे अतिक्रमण के बारे में उन्होंने जानकारी दी आप अपील किया कि बाजारों में किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण न करें।
📠 यह भी पढ़ें : बिजली का तार टूटकर गिरने से मवेशी की मौत..