A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेभोपालमध्यप्रदेश

टेलीकॉम कंपनियों से परेशान लोग BSNL की तरफ कर रहे रुख BSNL सिम की बिक्री तीन गुना बढ़ी, लाखों ने नंबर कराए पोर्ट

भोपाल रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
देश की तीन प्रमुख प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिये। इन तीनों कंपनियों के प्लान में करीब 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। इन कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद BSNL के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है। सोशल मीडिया पर भी आजकल BSNL ही ट्रेंड कर रहा है और लोग निजी कंपनियों के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के प्लान महंगे होने के बाद में BSNL के सिम की बिक्री में तीन गुना इजाफा हुआ है। इसके अलावा लाखों यूजर्स ने BSNL में अपने सिम को पोर्ट कराया है। सूत्रों के अनुसार जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे हुए हैं उसके बाद से BSNL सिम की बिक्री तीन गुना बढ़ गई है। इसके अलावा BSNL में पोर्टेबिलिटी में भी ढाई गुना का इजाफा हुआ है। बिहार-झारखंड सर्किल के धनबाद में हर रोज BSNL के 500 सिम बिक रहे हैं। पिछले महीने यह आंकड़ा हर रोज 150 का था। इसके अलावा केवल 6 दिन में BSNL के 2500 नए ग्राहक बने हैं। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में केवल एक महीने में 1,61,083 लोग BSNL से जुड़े हैं। इसी अवधि में एयरटेल को 68,412 और जियो को 6,01,508 ग्राहकों ने अलविदा कहा है।अगले महीने देश के सभी हिस्सों में BSNL की 4जी सर्विस शुरू हो रही है। शुरुआत में ग्राहकों को फ्री में 4जी सिम कार्ड मिलेंगे। इसके अलावा मौजूदा ग्राहकों के सिम कार्ड को भी फ्री में 4जी में अपग्रेड किया जाएगा। BSNL ने हाल ही में तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर जिले में 4जी लॉन्च की है। BSNL 4G के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और नेटवर्क का दावा किया गया है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!