
। स्थानीय थाना परिसर मे थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रणवीर कुमार की अध्यक्षता मे शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक मे दोनो समुदाय के लोगो ने भाग लिया।वहीं थानाध्यक्ष ने मुहर्रम पर आयोजित कार्यक्रमो एवं रूट चार्ट की जानकारी ली साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने मुहर्रम का त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है।
किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें। त्योहार को आपसी सद्भाव के साथ संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करें।त्योहार मे खलल डालने वाले असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।बैठक मे अगिआँव एवं गडहनी प्रखण्ड के जनप्रतिनिधि गण सहित ग्रामीण जनता उपस्थित थे।