
वन्दे भारत न्यूज संवाददाता
हरिद्वार लक्सर बहादरपुर अशोक सैनी हत्याकांड मामले में फरार चल रहे तीन अभियुक्त को लक्सर थाने की पुलिस ने उनके गांव से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि बहादरपुर खादर गांव निवासी कंवरपाल आदि के खिलाफ लक्सर थाने में हत्या का मामला दर्ज था। इसमें वह लगभग एक हफ्ते से फरार चल रहा था। जिसे बुधवार की रात लक्सर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस बात की जानकारी देते हुए कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि कंवरपाल सहित पांच लोगों के खिलाफ लक्सर थाने में हत्या का मामला दर्ज था। पूर्व में अमरीश व गुरमीत की गिरफ्तारी हो गयी थी।जिसमें कंवरपाल व उसका पुत्र राजीव व अन्य फरार चल रहे थे। बुधवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि हत्याकांड का नामजद अपने घर में छिपा हुआ है। तथा कहीं भागने की फिराक में है सूचना के बाद की गई छापेमारी में उसे व उसके पुत्र सहित एक अन्य व्यक्ति अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। तथा मृतक का लाइसेंस रिवाल्वर वह घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल आरोपियों से बरामद की। पुलिस कार्रवाई में मुख्य रूप से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला उप निरीक्षक लोकपाल परमार डिंपल जोशी दीपक चौधरी कर्मवीर सिंह अपर उपनिरीक्षक रणजीत नौटियाल हेड कांस्टेबल रियाज अली विनोद कुमार पंचम प्रकाश कांस्टेबल रविंद्र चौहान टीकम सिंह चौहान चालक लाल सिंह आदि पुलिस कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा