A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

वायुदूत एप की जानकारी

प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के प्रति कृतज्ञता के लिए एक पेड़ अवश्य लगायें। अभियान के तहत जिले में नागरिक एक पौधरोपण कर अपनी सहभागिता निभायें।
सहभागिता हेतु प्रतिभागी रोपे गये पौधों को वायुदूत एप में अपलोड करें। वायुदूत एप एवं पंजीयन की प्रक्रिया में गूगल प्ले स्टोर से वायुदूत- अंकुर एप को डाउनलोड करें। एप डाउनलोड करने के पश्चात इच्छित भाषा हिंदी/ अंग्रेजी का चयन करें। नागरिक लॉगिन पर क्लिक करें, मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉगिन करें, पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर वेरीफाई कर तथा पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करें।
वेरिफिकेशन उपरांत नया वृक्षारोपण- न्यू प्लेटफार्म पर क्लिक करें। उपलब्ध सूची में से पौधों की प्रजाति का चयन करें। इसके बाद रोपित प्रजाति उपलब्ध न होने पर अदर पर क्लिक करें तथा रोपित की जाने वाली प्रजाति का नाम अंकित करें। रोपित पौधों की संख्या लिखें और रोपित पौधे का फोटोग्राफ एप के माध्यम से अपलोड करें। पौधरोपण स्थल की जानकारी देने के लिए plantation site informatoin में लिखें। रोपित पौधे की फोटोग्राफ पुन: देखने एवं 30 दिनों पश्चात दूसरा फोटोग्राफ अपलोड करने के लिए “वृक्षारोपण प्रगति” (second Photo Capture) पर क्लिक करें। एप के माध्यम से द्वितीय फोटोग्राफ अपलोड करने के उपरांत एप से सहभागिता प्रमाण पत्र डाउनलोड करें। एक पेड़ माँ के नाम अभियान के बारे में अधिक जानकारी के लिए एक पेड़ माँ के नाम (Plant4mother) पर क्लिक करें।
प्रतिभागियों को वायुदूत- अंकुर एप के माध्यम से ही पौधे रोपण के फोटोग्राफ खीचकर अपलोड करना होगा। मोबाईल नेटवर्क न होने की स्थिति में भी ऑफलाईन मोड में एप के माध्यम से फोटोग्राफ अपलोड किया जा सकेंगे। मोबाईल में नेटवर्क आने पर फोटोग्राफ स्वत: एप पर अपलोड हो जावेंगे। ऑफलाईन अवस्था में एप पर फोटो अपलोड करने के लिए पूर्व से एप पर लॉगिन रहना आवश्यक होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!