Uncategorized

चिचोली राजस्व महा अभियान 2.0 शुरू होते ही पटवारी पहुंचे ग्रामीण क्षेत्र चिचोली :- तहसील अंतर्गत सभी पटवारी हल्का नम्बर पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे राजस्व महा अभियान 2.0 मे ग्रामीण जनो के राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन एवं समग्र का आधार से ई-केवाईसी तथा खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग सहित आमजन की राजस्व से संबंधित समस्याओं का निराकरण करना है जिसको लेकर देवपुर कोटमी पाटाखेडा चिरापाटला चुडिया रोजडा सहित तहसील के ग्रामों में पटवारी द्वारा जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में बी-1 वाचन किया जा रहा है जिसमे तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव अनुविभागीय राजस्व अधिकारी राजीव कहार के निर्देशन मे राजस्व महा अभियान 2,0 सफल आयोजन किया जा रहा है

चिचोली राजस्व महा अभियान 2.0 शुरू होते ही पटवारी पहुंचे ग्रामीण क्षेत्र

चिचोली राजस्व महा अभियान 2.0 शुरू होते ही पटवारी पहुंचे ग्रामीण क्षेत्र

चिचोली :- तहसील अंतर्गत सभी पटवारी हल्का नम्बर पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे राजस्व महा अभियान 2.0 मे ग्रामीण जनो के राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन एवं समग्र का आधार से ई-केवाईसी तथा खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग सहित आमजन की राजस्व से संबंधित समस्याओं का निराकरण करना है जिसको लेकर देवपुर कोटमी पाटाखेडा चिरापाटला चुडिया रोजडा सहित तहसील के ग्रामों में पटवारी द्वारा जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में बी-1 वाचन किया जा रहा है जिसमे तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव अनुविभागीय राजस्व अधिकारी राजीव कहार के निर्देशन मे राजस्व महा अभियान 2,0 सफल आयोजन किया जा रहा है

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!