A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

फर्म के कार्य अनुभव प्रमाण पत्र व रजिस्ट्रेशन समय आदि की जांच के लिए विकास अधिकारी नोहर को भेजा पत्र।

मुख्यमंत्री भजनलाल को भेजी पत्र की प्रति।

http://( मोहरसिंह ) नोहर,जिला हनुमानगढ़,राजस्थान। हाल ही में विकास अधिकारी पंचायत समिति नोहर द्वारा जारी ई निविदा 01/2024/2025/04.07.2024 की जांच करवाए जाने पर जांच बिंदु,मिलीभगत,पूल आदि के बिंदु सत्यापित पाए गए। शिकायत में फर्म के नाम बीएसआर से ऊंचे रेट आदि की जांच की गई व तीन दिन तक निविदा प्रक्रिया जांच समिति की निगरानी में सपादित की गई। नए सिरे से एक पत्र विकास अधिकारी पंचायत समिति नोहर को प्रेषित किया गया है। पत्र में एक एक फर्म की विशेष जांच की मांग की गई हैं। पत्र में मांग की गई हैं कि निविदा में कुल ऐसी कितनी फर्म है जो स्थाई फर्म है। कुल ऐसी कितनी फर्म हैं जिनके कार्य अनुभव प्रमाण पत्र सही हैं। पत्र में मांग की गई है कि एक एक फर्म के रजिस्ट्रेशन की दिनांक की जांच व रजिस्ट्रेशन की दिनांक के साथ कार्य अनुभव प्रमाण पत्र की जांच की जाए व इनके अनुभव प्रमाण पत्र सही है या नही जांच की जाए साथ ही एक एक फर्म के स्थाईत्व की जांच की मांग की गई हैं। आपको बताते चलें कि कुछ ऐसी फर्म हो सकती है जिनका रजिस्ट्रेशन का समय पूरा नहीं हुआ हो और अनुभव प्रमाण पत्र जारी हो गया हो साथ ही ऐसी फर्म भी हो सकती है जो अभी तक स्थाई न हो। पत्र की प्रति प्रधान पंचायत समिति नोहर सहित मुख्य कार्यकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हनुमानगढ़ व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेजी गई हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!