
धौलपुर जिले में पूर्व शिक्षाविदो एवं समाजिक कार्यकर्ताओ ने चलाया शिक्षा में नवाचार जन जागरण अभियान।
अभियान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चंद्रावली तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बसंतपुरा बच्चो को किया जागरुक
सरमथुरा धौलपुर
नाहर सिंह मीना
22 जुलाई!
जनजागरण एवं सामाजिक सरोकार अभियान के तहत आज चंद्रावली गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जगदीश रावत जी गांव कंसोटी खेड़ा, सियाराम जी खरौली , बच्चू सिंह जी, खानपुर ने अपने जन जागरण, शिक्षा में नवाचार एवं सामाजिक सरोकार के दूसरे अभियान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चंद्रावली तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बसंतपुरा में उपस्थिति होकर विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों को शिक्षा एवं संस्कार, नैतिक मूल्यों, स्वास्थ्य, पर्यावरण तथा जीवन में अपने लक्ष्यों को हासिल करने के मंत्र दिए। कार्यक्रम के सयोजक श्री जगदीश रावत जी ने शिक्षा एवं संस्कार का जीवन में महत्व, स्वास्थ्य की जीवन में उपयोगिता पर बल दिया। मानवीय मूल्यों को जीवन में उतारने हेतु विभिन्न महान विभूतियों के उद्धरण सहित व्याख्या की और विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। उन्होंने विभिन्न दृष्टांतो के द्वारा विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों एवं महानता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। श्री बच्चूसिंह रावत जी ने विद्यार्थियों के साथ नैतिकता पर चर्चा की और महत्व समझाया। सियाराम मीना जी ने शिक्षा में नवाचार पर अपनी बातें साझा की और विद्यार्थियों को गुणवत्ता शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षकों को भी अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया। अनुभवी लोगों द्वारा उक्त बातों पर परिचर्चा को विद्यार्थियों एवं शिक्षाविदो ने अपने लिए बहुत ही हितकारी बताया तथा शिक्षकों ने उपरोक्त संवाद की उपयोगिता स्वीकारते हुए कहा कि विद्यालय में इस तरह के अभियान चलते रहने की सख्त जरूरत है।
कार्यक्रम आयोजक जगदीश रावत ने बताया कि उनकी टीम ने इस कार्यक्रम की शुरुआत खरौली गांव के विद्यालय तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बड़ा गांव पंचायत समिति सरमथुरा से की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र छात्राओं में पढ़ाई के प्रति अधिक रुचि बढ़ेगी, उनका मनोबल अच्छा बनेगा तथा अपना कैरियर चुनने में आसानी होगी। छात्र छात्राओं के अभिवावको को भी आगे के कार्यक्रमों में शामिल किया जाएगा। यह कार्यक्रम अनवरत रूप से चलता रहेगा।