
लखीमपुर खीरी सिकटिहा रमुआपुर गांव निवासी पुष्पेंद्र कुमार वर्मा ने बताया देर रात वह परिवार के साथ छत पर सो रहे थे। चोर पीछे की दीवार के सहारे घर में दाखिल हुए। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी तोड़ दो लाख की नकदी, एक सोने की चैन, दो सोने की अंगूठी, एक सोने का हार व अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए। इसके बाद चोरों ने गांव के ही राजदीप के घर को निशाना बनाया। उन्होंने अलमारी में रखे दो हजार रुपये, जेवर और अन्य घरेलू सामान चोरी कर लिया।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल संवाददाता अनिल कुमार