
गोरखपुर, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अंतर्गत 02.26 करोड़ रुपये से महानगर के 06 वार्डों में 07 पार्को का निर्माण किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर निर्माण विभाग ने 02.26 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बना कर मंजूरी के लिए शासन में भेजा है।
मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि वार्ड संख्या 03, 06, 11, 13, 30, 37 में प्रस्तावित पार्को में पाथवेज, टायलेट, चाहरीदीवारी, स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ किड्स जोन भी निर्मित किया जाएगा। गार्डेन चेयर की सुविधा भी मिलेगी। पार्को को हरा भरा बनाने के लिए फूलदार और छायादार पौधे लगाने पर जोर रहेगा। फलदार, धार्मिक और औषधीय महत्व के वृक्ष के पौधे भी लगाए जाएंगे।
यहां बनाए जाएंगे पार्क
वार्ड संख्या 03 रानीडीहा कालिंदी गैस गोदाम रोड पर निगम की जमीन पर 16.72 लाख रुपये से, वार्ड संख्या 06 बिंद टोलिया में निगम की भूमि अराजी संख्या 1080 पर 32.92 लाख रुपये से, वार्ड संख्या 11 बड़गो में वृद्धाआश्रम के पास 52.92 लाख रुपये, वार्ड संख्या 37 भरवलिया में गाटा संख्या 588 में 39.88 लाख रुपये से और वार्ड संख्या 13 शेखपुरवा में पंचायत भवन के निकट 17.50 लाख रुपये की लागत से पार्क का निर्माण किया जाएगा। वार्ड संख्या 30 मोहल्ला पुरैना गाटा संख्या 50-55 में 19.21 लाख रुपये और वार्ड संख्या 30 नौतन में मदरसा के निकट गाटा संख्या 668 व 670 अंतर्गत पार्क निर्माण 46.14 लाख रुपये से किया जाएगा।